Loading...
अभी-अभी:

सोनभद्र: प्रियंका वाड्रा अपने समर्थकों के साथ नारायणपुर में धरने पर बैठी

image

Jul 19, 2019

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हुए नरसंहार के बाद वहां धारा 144 लागू कर दी गई है। ऐसे में वहां पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात करने जा रही कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा को वहां जाने से यूपी पुलिस ने रोक दिया है। उनके काफिले को मिर्जापुर और वाराणसी की बॉर्डर पर रोक दिया गया है। इससे नाराज प्रियंका वाड्रा अपने समर्थकों के साथ नारायणपुर में धरने पर बैठ गईं है। पुलिस ने प्रियंका वाड्रा को धरना देने से रोका और अपने साथ चुनार के गेस्‍ट हाउस ले गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने खुद को हिरासत में लिए जाने की बात भी कही है।

डीजीपी ने प्रियंका वाड्रा को हिरासत में लिए जाने की बात से साफ़ मना किया

दूसरी तरफ डीजीपी ओपी सिंह ने प्रियंका वाड्रा को हिरासत में लिए जाने की बात से साफ़ मना कर दिया है। उनका कहना है कि प्रियंका को केवल सोनभद्र जाने से रोका जा रहा है, उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है। वहीं मिर्जापुर के चुनार गेस्‍ट हाउस में भी प्रियंका वाड्रा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई हैं। उनका कहना है कि वह सोनभद्र अवश्य जाएंगी और वहां घटना के पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगी। इससे पहले प्रियंका वाड्रा ने सोनभद्र घटना में जख्मी लोगों का बीएचयू ट्रामा सेंटर में जाकर हालचाल पूछा था। आपको बता दें कि सोनभद्र में जमीन विवाद में 10 लोगों की हत्‍या कर दी गई थी। प्रशासन की तरफ से सोनभद्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।