Loading...
अभी-अभी:

थाने में दलित युवक की मौत, दो स्तरीय जांच के आदेश

image

Sep 19, 2016

जांजगीर। मुलमुला थाने की पुलिस कस्टडी में नरियरा गांव के दलित युवक सतीश नोरगे की मौत के मामले में दो स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए है। मृतक के परिवार को शासन की ओर से 25000 रुपए सहायता राशि प्रदान की गई । मुख्यमंत्री ने 6 लाख रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से व साथ ही मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी व बच्चों को शासकीय खर्च से शिक्षा की व्यवस्था देने की घोषणा की है। 

इस मामले में गृह सचिव व पुलिस महानिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि  दो स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। युवक की मौत की प्रारंभिक वजह हार्ट अटैक सामने आई है। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ हत्या व अनुसूचित जाति जनजाति अपराध निवारण एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।