Nov 9, 2025
गरियाबंद में हीरा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 22 बहुमूल्य पत्थरों सहित दो गिरफ्तार
लोकेश्वर सिन्हा, गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में देवभोग पुलिस ने अवैध हीरा जैसे खनिज पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार किया। 9 नवंबर 2025 को मुखबीर की सूचना पर आईटीआई कॉलेज के सामने दो संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 22 चमकीले पत्थर, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिनकी कुल कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मुखबीर सूचना से त्वरित एक्शन
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना देवभोग ने क्षेत्र में सघन गश्त बढ़ाई थी। शाम के समय सूचना मिली कि शरदापुर आईटीआई कॉलेज के सामने दो व्यक्ति बहुमूल्य पत्थर लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस टीम ने फौरन छापा मारा और घेराबंदी कर खीर सिंग मांझी (30, उड़ीसा) तथा हरी शंकर नेताम (27, गरियाबंद) को धर दबोचा।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
तलाशी में 22 हीरा जैसे पत्थर (करीब 2.30 लाख), दो मोबाइल और मोटरसाइकिल (CG 04 KB 0696) जब्त किए गए। आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि पत्थर ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में थे। मामला खनिज अधिनियम और माइनिंग एक्ट के तहत दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
तस्करी पर लगाम की मुहिम
पुलिस की यह कार्रवाई अवैध खनन और तस्करी रोकने की चल रही मुहिम का हिस्सा है। क्षेत्र में पेट्रोलिंग और मुखबीर तंत्र को मजबूत किया गया है। आरोपी उड़ीसा और स्थानीय होने से अंतरराज्यीय नेटवर्क की आशंका भी जताई जा रही है। जांच जारी है।







