Loading...
अभी-अभी:

‘उस दूल्हे का नाम राहुल गांधी’: बिहार चुनावी सभा में बोले MP के CM डॉ. मोहन यादव, कहा- ‘घोड़ी भी तैयार, बाराती भी... लेकिन दूल्हा भाग गया’

image

Nov 8, 2025

‘उस दूल्हे का नाम राहुल गांधी’: बिहार चुनावी सभा में बोले MP के CM डॉ. मोहन यादव, कहा- ‘घोड़ी भी तैयार, बाराती भी... लेकिन दूल्हा भाग गया’

 बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को बिहार के बेलहर, पिपरा और बोधगया में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना "भागे हुए दूल्हे" से करते हुए कहा कि घोड़ी और बाराती तैयार हैं, लेकिन दूल्हा यानी राहुल गांधी चुनाव से भाग गए हैं।

 बिहार में सीएम मोहन की बैक टू बैक जनसभाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार सुबह भोपाल से बिहार रवाना हुए। उन्होंने बेलहर विधानसभा के फुल्लीडूमर मैदान में पहली जनसभा की, इसके बाद पिपरा (मोतिहारी) और बोधगया में भी चुनावी सभा को संबोधित किया। हर मंच से उन्होंने कांग्रेस और Indi गठबंधन को ‘भ्रमजाल की राजनीति’ करार दिया।

 राहुल गांधी पर तीखा तंज, पंचमढ़ी का जिक्र भी

सीएम मोहन ने कहा, “घोड़ी तैयार, बाराती तैयार, लेकिन दूल्हा भाग गया… उस दूल्हे का नाम राहुल गांधी है।” उन्होंने यह भी कहा कि जब बिहार में जनता फैसला करने को तैयार है, तब राहुल गांधी मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं। उनके इस बयान पर सभा में जोरदार ठहाके गूंज उठे।

 शाम को लौटेंगे भोपाल, करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

तीन जनसभाओं के बाद मुख्यमंत्री यादव शाम 5:30 बजे भोपाल लौटेंगे और 6:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

 

 

Report By:
Monika