Sep 19, 2016
ग्वालियर। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने की मांग को लेकर प्रदेश भर के वकीलों ने आज हड़ताल प्रदर्शन कर एक्ट लागू करने की मांग की। इस मौके पर ग्वालियर हाईकोर्ट के वकीलों ने भी आज काम बंद रखा। वकीलों के प्रदर्शन के चलते कोर्ट में आने वाले हजारों पक्षकारों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। शहर के वकीलों का कहना है कि सरकार को तत्काल वकीलों की सुरक्षा को देखते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर देना चाहिए। विरोध जता रहे वकीलों ने प्रदेश सरकार पर वकीलों से वादा खिलाफी करने का भी आरोप लगाया। हाल ही में वकीलों के साथ हुई घटनाओं का ब्यौरा देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में न्याय की बात करने वाले वकीलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे वकील खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वकीलों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नही किया तो बडा अंदोलन किया जायेगा।