Loading...
अभी-अभी:

पेट्रोल छिड़ककर लड़की को जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार

image

Sep 19, 2016

नरसिंहपुर। जिले में एक नाबालिग लड़की को घर में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में लड़की के बयान के आधार पर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार घर में सो रही 17 साल की लड़की पर खिड़की के बाहर से पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। 70 प्रतिशत झुलसी हालत में लड़की को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। एएसपी अभिषेक राजन के मुताबिक पीड़िता के बयान के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुट गई है। डॉक्टर के मुताबिक पीड़िता का जबलपुर मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता आग से सत्तर फीसद जल चुकी है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।