Sep 15, 2016
भोपाल। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि नगर निगम के क्षेत्र में आने वाली सड़कों की जिम्मेदारी अब नगर निगमों की ही रहेगी। दूसरे विभागों के स्मामित्व वाली निगम क्षेत्र की सड़कें नगर निगम को सौपी जाएं। प्रदेश की जिन सड़कों पर खनिज के परिवहन से ज्यादा यातायात का दबाव है उन पर केवल भारी व्यावसायिक वाहनों से टोल टैक्स लेने की योजना बनाई जाए। पूरे प्रदेश में शासकीय भवनों की स्थिति का सर्वे करवाया जाए ताकि भवन निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा हो सके। उन्होंने प्रदेश के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों के रखरखाव की कार्य-योजनाएं बनाई जाए। बारिश के कारण खराब हुई सड़को को सर्वोच्च प्राथमिकता से ठीक करें। पेंच वर्क का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाए। बैठक में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह और मुख्य सचिव अंटोनी डिसा भी मौजूद रहे।