Sep 15, 2016
भोपाल/शहडोल। पीएमओ कार्यलय से एक पत्र आज मुख्य सचिव अंटोनी डिसा को मिला हैं। जिसमें शहडोल के संग्राम सेनानी दिलीप चेलानी को घूमने के लिए वाहन उपलब्ध कराने को कहा गया है। फिलहाल गृह विभाग यह तय नहीं कर पा रहा है कि चेलानी को किस तरह वाहन उपलब्ध कराया जाए।
प्रदेशभर में घूमकर समाजसेवा करना चाहते है
दरअसल स्वतंत्रता सेनानी दिलीप चेलानी पूरे प्रदेशभर में घूमकर समाज सेवा करना चाहते हैं पर उनके पास उनका कोई निजी वाहन नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखते हुए घूमने के लिए वाहन की मांग की। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रदेश के मुख्य सचिव अंटोनी डिसा को पत्र लिखकर चेलानी की मांग पूरी करने को कहा है। सीएस कार्यालय से जब यह पत्र गृह विभाग को पहुंचा तो विभाग उलझन में पड़ गया है कि चेलानी को किस तरह वाहन उपलब्ध कराया जाए क्योंकि इस तरह की कोई योजना ही नहीं है। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को वाहन उपलब्ध कराया जा सके।
विभाग तय नहीं कर पा रहा कौन-सा वाहन दिया जाए
मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने भी प्रधानमंत्री कार्यालय से आए इस पत्र को गंभीरता से लिया। गृह विभाग को चेलानी को वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अब गृह विभाग यह तय नहीं कर पा रहा है कि चेलानी को किस तरह वाहन उपलब्ध कराया जाए। कुछ दिन पहले भी चेलानी सीधे गृह विभाग में पीएम का पत्र लेकर भी वाहन लेने पहुंच गए थे। विभाग के अफसरों ने उन्हें जल्द ही इस संबंध में सूचित करने को कहा है।