Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में नर्मदा पाइपलाइन फटी: 20 फीट ऊँचा फव्वारा, सड़कें बनीं तालाब

image

Jan 10, 2026

भोपाल में नर्मदा पाइपलाइन फटी: 20 फीट ऊँचा फव्वारा, सड़कें बनीं तालाब

भोपाल के व्यस्त 11 नंबर इलाके में शुक्रवार सुबह अचानक एक बड़ा जल-प्रलय मच गया। नर्मदा की मुख्य जल आपूर्ति लाइन के फटने से करीब 20 फीट ऊँचा शक्तिशाली फव्वारा फूट पड़ा। यह नजारा देखते ही बनता था, लेकिन साथ ही लाखों लीटर कीमती पानी बर्बाद हो गया। उच्च दबाव के कारण पानी चारों ओर तेजी से फैल गया, जिससे घरों में घुसकर सामान बर्बाद हो गया और सड़कें-चौराहे पूरे पानी से तर-बतर हो उठे।

अचानक उत्पन्न जल-आपदा फ्रेक्चर अस्पताल के पास स्थित इस स्थान पर अचानक पाइपलाइन में दरार पड़ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, सब कुछ पल भर में हो गया। पानी का तेज बहाव इतना प्रबल था कि आसपास के घरों में पानी घुटनों तक भर आया। कई वाहन बीच सड़क पर फंस गए और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ माना जा रहा है, हालांकि सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मरम्मत और राहत कार्य लगभग एक घंटे तक पानी बहता रहा, जिसके बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया। तब तक काफी नुकसान हो चुका था। 10 और 11 नंबर क्षेत्रों में नर्मदा लाइन से ही पानी मिलता है, इसलिए इस घटना से इन इलाकों की पानी आपूर्ति भी प्रभावित हुई।

 

Report By:
Monika