Jan 10, 2026
ईरानी गैंग का कुख्यात सरगना राजू ईरानी सूरत से धराया गया!,गुजरात में छिपा था सरदार, पुलिस ने किया सुपरहिट ऑपरेशन
सूरत पुलिस ने अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के मास्टरमाइंड राजू ईरानी को सूरत शहर से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। यह बड़ी कार्रवाई गुजरात क्राइम ब्रांच की सूझबूझ और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ बेहतरीन समन्वय का नतीजा है। राजू लंबे समय से फरार था और भोपाल के अमन कॉलोनी ईरानी डेरे से जुड़े संगठित अपराध नेटवर्क का सरगना माना जाता था। पुलिस को संकेत मिले थे कि वह अपनी पत्नी के रिश्तेदारों के सहारे गुजरात में छिपा हुआ है।
20 से ज्यादा गंभीर केस, अब खुलेगा पूरा राज
राजू ईरानी पर लूट, रंगदारी, अवैध हथियार, ठगी और संगठित अपराध जैसे 20 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। गैंग का जाल गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फैला था, जहां युवाओं को अपराध की ट्रेनिंग देकर इस्तेमाल किया जाता था। सूरत से इस गिरफ्तारी के बाद भोपाल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। अब निशातपुरा पुलिस राजू को सूरत से भोपाल लाकर गहन पूछताछ करेगी।
पूछताछ से टूटेगा गैंग का जाल
पुलिस को उम्मीद है कि राजू की पूछताछ से गैंग के बाकी सदस्यों के ठिकाने, फंडिंग के स्रोत, हथियारों की सप्लाई चेन और अन्य सहयोगियों तक पहुंच बनेगी। यह गिरफ्तारी अपराधियों के बीच दहशत फैलाने वाली है और संगठित अपराध पर करारा प्रहार साबित होगी।







