Dec 23, 2025
भोपाल: सतपुड़ा भवन के पास अस्थाई शौचालयों में लगी भीषण आग, तीन यूनिट पूरी तरह जलकर हुईं खाक
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन के निकट रखे अस्थाई प्लास्टिक शौचालयों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते तीन शौचालय पूरी तरह जलकर राख हो गए। यह घटना उस क्षेत्र में हुई जहां झाड़ियां घनी हैं, जिससे आग आसपास फैलने का खतरा बढ़ गया।
सूत्रों के अनुसार, ये अस्थाई प्लास्टिक शौचालय झाड़ियों के बीच रखे गए थे, जिस कारण आग लगते ही आसपास की झाड़ियां भी चपेट में आ गईं। प्लास्टिक होने के कारण आग तेजी से भड़की और तीनों शौचालय कुछ ही मिनटों में खाक हो गए। गनीमत रही कि आग इलाके में फैली नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास का रहवासी क्षेत्र और हरे-भरे पेड़ भी खतरे में आ सकते थे।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों का कहना है कि समय पर कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर किया है।







