Loading...
अभी-अभी:

फिल्मी एक्शन फेल! इंदौर पुलिस ने बाइक पर भागते 3 ड्रग्स माफिया को 1 करोड़ की MD खेप सहित दबोचा – जीरो टॉलरेंस का धमाका

image

Jan 15, 2026

फिल्मी एक्शन फेल! इंदौर पुलिस ने बाइक पर भागते 3 ड्रग्स माफिया को 1 करोड़ की MD खेप सहित दबोचा – जीरो टॉलरेंस का धमाका

इंदौर क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश सरकार के 'जीरो टॉलरेंस' अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एमआर-4 रोड पर सिद्धेश्वर जालंधर नाथ महादेव मंदिर के पास घेराबंदी कर तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ा। संदिग्ध युवक बाइक पर सवार थे और पुलिस की गाड़ी देखते ही फिल्मी स्टाइल में भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद टीम ने उन्हें मौके पर ही धर दबोचा।

गिरफ्तार तस्करों का ब्यौरा

पकड़े गए आरोपियों में निकल निदवानिया (मंदसौर निवासी) शामिल है, जिसके खिलाफ पहले भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य दो हैं मुकेश धनगर उर्फ बबलू (मंदसौर) और कमलेश गायरी (राजस्थान)। पूछताछ में पता चला कि ये ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं (केवल 10वीं-12वीं तक शिक्षा) और सामान्य दिहाड़ी मजदूरी या रिपेयरिंग का काम करते थे। कम समय में ज्यादा कमाई के लालच में ये नशे की तस्करी में फंस गए।

जब्त की गई खेप और सामान

पुलिस ने 513.48 ग्राम MD (मेफेड्रोन) ड्रग्स बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए।

तस्करी का तरीका और आगे की जांच

आरोपियों ने कबूल किया कि वे बाहरी इलाकों से सस्ते दाम पर MD ड्रग्स लाकर इंदौर में नशेड़ियों को महंगे भाव पर बेचते थे। क्राइम ब्रांच अब इनके पूरे नेटवर्क और मुख्य सप्लायर की तलाश में जुटी है।

कानूनी कार्रवाई

थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 07/2026 दर्ज कर धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मामला बनाया गया है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने की तैयारी में है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की मजबूती दर्शाती है।

Report By:
Monika