Loading...
अभी-अभी:

कुपोषण से निपटने की रकम कहां जा रही है: सिंधिया

image

Sep 19, 2016

श्योपुर। जिले के कराहल और विजयपुर इलाके में कुपोषित बच्चों से मिलने पहुंचे गुना सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्या सिंधिया ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार में खर्च की जा रही भारी रकम राशि की जांच करना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि पीड़ित बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो पा रहीं है या नहीं।, ’उन्होंने कहा ‘‘राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश में कुपोषण पर श्वेत पत्र जारी करने की घोषणा की है। हम मांग करते हैं कि श्वेत पत्र की जगह सरकार को इस गंभीर समस्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाना चाहिए।