Jan 20, 2026
दावोस में मध्यप्रदेश की मजबूत दस्तक: सीएम मोहन यादव ने निवेश और नवाचार की उड़ान को दी रफ्तार
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2026 के मंच पर मध्यप्रदेश खुद को निवेश और नवाचार का उभरता केंद्र के रूप में मजबूती से पेश कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 20 जनवरी को दावोस पहुंचकर वैश्विक निवेशकों से सीधे संवाद करेंगे, जिससे राज्य में रोजगार, तकनीक और सतत विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। राज्य की मजबूत कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा और टेक्नोलॉजी क्षमताओं पर फोकस के साथ कई अहम बैठकें हो चुकी हैं।
शिरू कंपनी से एआई प्रोटीन नवाचार पर चर्चा
मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह ने एआई आधारित प्रोटीन नवाचार में अग्रणी कंपनी शिरू की सीईओ डॉ. जैस्मिन ह्यूम से मुलाकात की। बैठक में एआई-संचालित प्रोटीन डिजाइन प्लेटफॉर्म, प्राकृतिक स्रोतों पर आधारित 77% प्रोटीन और खाद्य, सौंदर्य तथा स्वास्थ्य क्षेत्रों में अवसरों पर विस्तार से बात हुई। शिरू ने मध्यप्रदेश की कृषि व्यवस्था में रुचि दिखाई और राज्य के विश्वविद्यालयों-संस्थानों के साथ सहयोग, फसल आधारित प्रोटीन इनपुट्स, पायलट प्रोजेक्ट्स तथा उत्पादन केंद्र स्थापित करने पर सहमति जताई।
नवीकरणीय ऊर्जा में अमारा राजा ग्रुप के साथ मंथन
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला और अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने अमारा राजा समूह के चेयरमैन जय गल्ला से मुलाकात की। चर्चा में बैटरी स्टोरेज, 24 घंटे नवीकरणीय ऊर्जा उपलब्धता, मुरैना की बैटरी परियोजना, पंप स्टोरेज नीति और हाइब्रिड मॉडल्स (जलविद्युत-सौर, तापीय-सौर) पर फोकस रहा। दोनों पक्षों ने तकनीकी आंकड़ों के आदान-प्रदान और आगे सहयोग पर सहमति बनाई।
एचसीएल टेक ने मध्यप्रदेश को टियर-2 टेक हब माना
प्रतिनिधिमंडल ने एचसीएल टेक के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट अभय चतुर्वेदी से बात की। कंपनी टियर-2 शहरों में विस्तार चाहती है और मध्यप्रदेश को संभावनाशील गंतव्य मान रही है। राज्य ने कुशल मानव संसाधन, बिजली, कनेक्टिविटी, जीसीसी पॉलिसी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की ताकत बताई। एचसीएल ने टेक्नोलॉजी सेंटर्स और ऑफशोर
डेवलपमेंट सेंटर्स स्थापित करने में रुचि दिखाई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा इन चर्चाओं को और मजबूत करेगा, जिससे मध्यप्रदेश वैश्विक स्तर पर निवेश, नवाचार और रोजगार का प्रमुख केंद्र बनेगा।
https://youtu.be/VDRMhdg62jo?si=L-REeOXzUKZv6P9j







