Loading...
अभी-अभी:

भोपाल से कंट्रोल, रतलाम में तबाही! चिकलाना गांव में MD ड्रग्स की खौफनाक फैक्ट्री का पर्दाफाश, 15 करोड़ का माल जब्त

image

Jan 16, 2026

भोपाल से कंट्रोल, रतलाम में तबाही! चिकलाना गांव में MD ड्रग्स की खौफनाक फैक्ट्री का पर्दाफाश, 15 करोड़ का माल जब्त

  मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जावरा अनुभाग के ग्राम चिकलाना में अल सुबह 3-4 बजे की गई गुप्त कार्रवाई में एक अवैध MD (मेफेड्रोन) ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ। यह ऑपरेशन इतनी गोपनीयता से अंजाम दिया गया कि गांव के लोग गहरी नींद में थे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर कार्रवाई की, जिसमें एसपी अमित कुमार ने भोपाल से अस्थायी कंट्रोल रूम बनाकर टीम को निर्देशित किया।

 बड़ी मात्रा में बरामद सामग्री

मौके से करीब 10 किलो 900 ग्राम तैयार MD ड्रग्स जब्त की गई। इसके अलावा 2 किलो से अधिक केमिकल घोल, 3 करोड़ रुपये मूल्य का कच्चा माल और कुल मिलाकर 15 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत का सामान बरामद हुआ। फैक्ट्री दिलावर पठान के मकान में चल रही थी।

 हथियार और अन्य जब्तियां

कार्रवाई के दौरान 12 बोर की 2 बंदूकें, 91 जिंदा कारतूस भी मिले। अवैध वन्यजीव उत्पादों में दो जिंदा मोर और दो चंदन के पेड़ों की लकड़ियां जब्त हुईं, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

गिरफ्तारियां और टीम

पुलिस ने कुल 16 आरोपियों को हिरासत में लिया। ऑपरेशन में दो एडिशनल एसपी सहित 50 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे, जिसमें रतलाम, जावरा और ग्रामीण क्षेत्रों की टीमें शामिल रहीं। यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त नीति का हिस्सा है। जांच जारी है, ताकि बड़े नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

 

Report By:
Monika