Nov 3, 2025
भारत में R&D को मिलेगा 1 लाख करोड़ का बूस्ट, PM मोदी ने लॉन्च की RDI स्कीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिक और नवोन्मेषी पारिस्थितिकी तंत्र को नई गति देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी अनुसंधान, विकास और इनोवेशन (RDI) योजना कोष की शुरुआत की। यह कदम निजी क्षेत्र को रिसर्च में आगे लाकर भारत को वैश्विक इनोवेशन हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
ESTIC 2025: विज्ञान और नवाचार का महाकुंभ
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ESTIC) 2025 का उद्घाटन करते हुए PM मोदी ने इस फंड की घोषणा की। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में 3,000 से अधिक विशेषज्ञ, जिसमें नोबेल विजेता, वैज्ञानिक, उद्यमी और नीति निर्माता शामिल हैं, भाग ले रहे हैं। 'Imagine, Innovate, Inspire' थीम पर आधारित यह आयोजन हर साल होगा, जो शिक्षा, उद्योग और सरकार के बीच सहयोग को मजबूत करेगा।
11 प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस
सम्मेलन में एडवांस्ड मटेरियल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बायो-मैन्युफैक्चरिंग, ब्लू इकोनॉमी, डिजिटल कम्युनिकेशन, सेमीकंडक्टर, एग्री-टेक, एनर्जी, पर्यावरण, हेल्थ टेक और क्वांटम-स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर गहन चर्चा, लेक्चर और टेक्नोलॉजी प्रदर्शन होंगे। विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसे कमियों को दूर करने और विकास लक्ष्यों से जोड़ने वाला प्लेटफॉर्म बताया।
यह पहल युवा इनोवेटर्स को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत करेगी।








