Nov 3, 2025
भारत की विश्व कप विजेता बेटी क्रांति गौड़: 1 करोड़ इनाम, सीएम यादव बोले- अब मेरी बारी सेल्फी की
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 जीतकर इतिहास रचा। मध्य प्रदेश की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 6, पाकिस्तान से 3 और फाइनल में 1 विकेट लेकर जीत में योगदान दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें 1 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया। सीएम ने कहा, “क्रांति जैसी बेटियां देश की ताकत हैं।”
गांव की मिट्टी से विश्व कप तक
छतरपुर के घुवारा गांव की क्रांति आदिवासी परिवार से हैं। ऊबड़-खाबड़ मैदान पर नंगे पैर टेनिस बॉल क्रिकेट खेली। मां डांटतीं, “ये लड़कों का खेल है।” फिर भी हार नहीं मानी। छोटे टूर्नामेंटों से 14 साल में लेदर बॉल तक का सफर तय किया।
वो मैच जो बदल गया सब
2017 में सागर टीम की खिलाड़ी बीमार पड़ी। कोच सोनू ने क्रांति को मौका दिया। पहले लेदर बॉल मैच में 25 रन बनाए, 2 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। यही पल राष्ट्रीय टीम का दरवाजा खोल गया।
मां ने बेचे गहने, कोच बने सहारा
पिता ने पुलिस नौकरी छोड़ी, घर में आर्थिक तंगी। मां ने गहने बेचकर मैच भेजा। कोच राजीव बिल्थरे ने जूते-किट जुटाए। कई बार खाना भी मुश्किल था, पर जुनून नहीं डिगा।
विश्व कप में धमाल और सीएम की सेल्फी
श्रीलंका डेब्यू पर शानदार गेंदबाजी। इंग्लैंड: 6 विकेट, पाकिस्तान: 3 विकेट, फाइनल: 1 विकेट। सीएम यादव ने 1 करोड़ की घोषणा के साथ जोड़ा: “पिछली बार क्रांति गौड़ ने मेरे साथ ली थी सेल्फी, अब मैं जाऊंगा तो मैं लूंगा सेल्फी।”







