Sep 16, 2016
बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान का कहना है कि वह कैमरे के सामने आने को उत्सुक हैं, पर उन्हें इसके लिए एक दमदार किरदार का इंतजार है, जिसका प्रस्ताव उन्हें अब तक नहीं मिला है। फराह ने 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘शीरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ में अभिनय किया था। इसमें उनके साथ अभिनेता बोमन ईरानी थे। वह कहती हैं कि यह पूरी प्रक्रिया काफी परेशान करने वाली थी।
उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया काफी परेशान करने वाली थी। लेकिन मैं फिल्मों में भी फिर से एक्टिंग करना चाहती हूं। फराह ने कहा 'यह प्रक्रिया बहुत परेशान करने वाली रही। फिर, मुझे अभी तक किसी दमदार किरदार का ऑफर भी नहीं मिला है।' फराह ने फोन पर बताया, 'ईमानदारी से कहूं को यह प्रक्रिया बहुत परेशान करने वाली रही। फिर, मुझे अभी तक किसी दमकार किरदार का प्रस्ताव भी नहीं मिला है।'
‘मैं हूं ना’ और ‘हैपी न्यू ईयर’ जैसी फिल्में बनाने वालीं फराह ने एंबी प्योर इंडियाज स्मेलफी चैलेंज का हिस्सा बनने के दौरान अपने विचार साझा किए, जिसके ब्रांड एम्बेसडर बोमन ईरानी हैं। उन्होंने कहा, 'जब हम इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें तो हमसे हर कोई हमारी फिल्म के दूसरे भाग के बारे में पूछ रहा था। यह हम पर निर्भर नहीं करता। इसके लिए निर्माता और निर्देशक विचार करेंगे।'