Loading...
अभी-अभी:

केंद्रीय इस्पात सचिव अरुणा शर्मा ने किया नगरनार स्टील प्लांट का दौरा

image

Sep 16, 2016

जगदलपुर। केन्द्रीय इस्पात सचिव अरुणा शर्मा छह सदस्यीय टीम के साथ संक्षिप्त प्रवास पर नई दिल्ली से जगदलपुर पहुंचीं। जगदलपुर एयर स्ट्रीप पहुंचने के बाद अरुणा शर्मा सीधे नगरनार स्टील प्लांट के लिए रवाना हुईं. निर्माणाधीन नगरनार स्टील प्लांट में करीब चार घंटे से भी ज्यादा का समय बिताया। इस दौरान उनके साथ बस्तर कमिश्नर दिलीप वासनीकर, कलेक्टर अमित कटारिया और एसपी आरएन दास भी उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान अरुणा शर्मा ने निर्माणाधीन स्टील प्लांट का जायजा लिया।

इसके बाद एनएमडीसी के अफसरों के साथ करीब तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक उन्होंने क्लोज डोर मीटिंग ली. स्टील प्लांट का दौरा कर दिल्ली रवाना होने से पहले एयर स्ट्रीप पर मीडिया से बातचीत करते हुए अरुणा शर्मा ने उम्मीद जतायी कि 2017 तक प्लांट काम करना शुरु कर देगा और उसमें प्रोडक्शन शुरु हो जाएगा. साथ ही मुआवजा और नौकरी की प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए इस्पात सचिव ने कहा कि प्रभावित लोगों को ट्रेनिंग देने का काम शुरु हो चुका है. ट्रेनिंग दिए जाने के बाद उन्होंने प्लांट में ही नौकरी दे दी जाएगी। डिलमिली में लगने वाले प्लांट के बारे में उन्होंने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का काम पूरा हो जाने के बाद उस दिशा में भी काम जल्दी शुरु होगा।