Loading...
अभी-अभी:

आप का मिशन छत्तीसगढ़, आदिवासी संवाद दौरे पर पहुँचे गोपाल राय

image

Sep 16, 2016

जगदलपुर। दिल्ली सरकार के श्रम एवं कल्याण मंत्री गोपाल राय जगदलपुर आदिवासी संवाद दौरे पर पहुँचे हैं। आप नेता गोपाल राय यहाँ पर संगठनात्मक विस्तार करने के लिए संभाग के अलग-अलग इलाकों में दौरा कर रहें हैं। जगदलपुर अपने एक दिन प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि कि आने वाले 2018 के चुनाव में बीजेपी चौथी बार सत्ता में नहीं आएगी। लोग भारतीय जनता पार्टी से ऊब चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के दो हिस्सों में बंट जाने के बाद प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से बिखर चुकी है। उसका वजूद धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी के बारे में उन्होंने कहा कि अजीत जोगी का नाम अभी भी लोगों की जुबान पर है। आने वाले चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी को 10 सीटों का फायदा होगा। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी हीरो रहेगी या फिर जीरो रहेगी यह दिल्ली के बाद पंजाब गुजरात और गोवा चुनाव पर निर्भर है। उन्होंने पार्टी को इन चुनावों में अच्छा जनधार मिलने की उम्मीद जताई है।  उन्होंने नक्सलवाद समस्या प्रदेश की बड़ी समस्या नहीं बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद से ज्यादा आदिवासियों के शोषण की घटना ज्यादा सामने आती। उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य बस्तर में आदिवासियों को सही स्थान मिले। इसके बाद अब छत्तीसगढ़ सियासत में चर्चा गरम हो गई है कि 2018 में आप पार्टी का मुख्य मुद्दा आदिवासी समाज ही रहेगा। आप पार्टी छत्तीसगढ़ में अपनी सियासत के लिए जमीन तैयार करने में जुट गई है।