Sep 16, 2016
खरगोन। देवास जिले में एक खड़े डंपर से बाइक टकराने पर दो युवकों की जान चली गई। दोनों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो युवक गुरुवार रात को इंदौर क्षिप्रा रोड से गुजर रहे थे। इस दौरान उनका ध्यान सड़क के किनारे पर नहीं गया और वो सीधे वहां खड़े डंपर में जा घुसे। ये टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने रात में ही शवों को अस्पताल रवाना कर दिया था, जिनका शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. युवकों के पास मिली आईडी के आधार पर उनकी पहचान की गई है, जिसके बाद परिवार को भी घटना के बारे में सूचित किया गया. पीएम रिपोर्ट आने पर शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।