Sep 16, 2016
जशपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य संचालक आर प्रसन्ना जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल सहित सभी शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आम नागरिकों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में महिला चिकित्सक की जल्द नियुक्ती करने की बात कही। जिले में स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन देते हुए, उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी कई चिकित्सको की भर्ती हुई है। जल्द ही जिला अस्पताल में भी महिला चिकित्सक की पदस्थापना की जाएगी। इस दौरान उनके साथ निरिक्षण के दौरान जिले की कलेक्टर किरण कौशल, जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी सहित स्वस्थ्य विभाग के कई अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।