Loading...
अभी-अभी:

लूट करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Sep 16, 2016

भोपाल। राजधानी में 14 सितंबर को खजूरी सड़क स्थित धामनिया गांव में कलेक्शन एजेंट को लूटने वाले बाइक सवार पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के पास से लूट की राशि 2 लाख 7 हजार 600 रुपए और मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस जानकारी के मुताबिक मुगालिया हाट निवासी 23 वर्षीय दीपक धनगर जनलक्ष्मी फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड में कलेक्शन एजेंट है। दीपक रोजाना खजूरी सड़क स्थित अलग-अलग गांवों में कलेक्शन करने गया था। बुधवार  धामनिया गांव से कलेक्शन कर लौट रहा था। तभी बाइक सवार पांच बदमाश ने उसके साथ लूट को अंजाम दिया। दीपक पर डंडे से कई वार किए गए। जिसके बाद बदमाश नोटों से भरा बैग लेकर भाग गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।