Loading...
अभी-अभी:

कम्यूनिस्ट नेता पर JNU की छात्रा ने लगाया रेप का आरोप

image

Sep 16, 2016

भोपाल। JNU की एक छात्रा ने ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के मध्यप्रदेश के पूर्व संयोजक और सीपीआई नेता आशीष रघुवंशी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पिड़िता ने दिल्ली के बसंतकुंज थाना पुलिस में दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल भोपाल होने के कारण मामला मंगलवारा ट्रांसफर कर दिया है। पीड़िता ने आरोपी पर पैसे ऐंठने का भी आरोप लगाया है। पुलिस जानकारी के मुताबिक छात्रा ने आरोप लगाया है कि आरोपी साथ महीनें से उसके साथ रिलेशनशिप में था। इस दौरान उसने कई बार झांसा देकर उसके साथ शारिरिक संबंध बनाए। फिलहाल एसपी का कहना है कि इस मामले की जांच जल्द की जाएगी। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।