Loading...
अभी-अभी:

भोपाल टिंबर मार्केट में आग का कहर: फर्नीचर शोरूम से शुरू हुई लपटों ने मचाई तबाही

image

Dec 27, 2025

भोपाल टिंबर मार्केट में आग का कहर: फर्नीचर शोरूम से शुरू हुई लपटों ने मचाई तबाही

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुल पात्रा इलाके में स्थित टिंबर मार्केट में शनिवार तड़के करीब ढाई से तीन बजे के बीच भीषण आग लग गई। यह आग सबसे पहले एक फर्नीचर शोरूम में भड़की और तेज रफ्तार से फैलकर पास की आरा मशीन तक पहुंच गई। देखते ही देखते लपटों ने शोरूम, आरा यूनिट और आसपास की दो अन्य इकाइयों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

आग बुझाने में घायल हुए लोग

आग पर काबू पाने की कोशिश के दौरान आरा मशीन की दीवार अचानक ढह गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें आरा मशीन के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। सभी घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीवार गिरने की घटना ने राहत कार्य को और चुनौतीपूर्ण बना दिया।

फायर ब्रिगेड की मेहनत से काबू में आग

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। विभिन्न स्टेशनों से आई 22 से अधिक दमकल गाड़ियों और 30 से ज्यादा पानी के टैंकरों की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। लकड़ी से भरे होने के कारण लपटें काफी विकराल थीं, लेकिन समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

दो महीने में दूसरी घटना

चिंता की बात यह है कि इसी टिंबर मार्केट में करीब डेढ़-दो महीने पहले भी आग लग चुकी है। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि लकड़ी के भंडारण और पुरानी संरचनाओं के कारण जोखिम ज्यादा है।

Report By:
Monika