Loading...
अभी-अभी:

ठिठुरता मध्यप्रदेश: कड़ाके की ठंड का कहर, मंदसौर में 2.9 डिग्री के साथ सबसे कम तापमान, भोपाल में पारा 4.6 डिग्री, घने कोहरे से ट्रेनें देरी से

image

Dec 28, 2025

ठिठुरता मध्यप्रदेश: कड़ाके की ठंड का कहर, मंदसौर में 2.9 डिग्री के साथ सबसे कम तापमान, भोपाल में पारा 4.6 डिग्री, घने कोहरे से ट्रेनें देरी से

 मध्यप्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रात के तापमान में भारी गिरावट से अधिकांश शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मंदसौर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि राजधानी भोपाल में भी सीजन की सबसे कम ठंड दर्ज की गई। सर्द हवाओं और कोहरे का असर सड़कों से रेल यातायात तक दिख रहा है, कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।

 मंदसौर सबसे ठंडा, भोपाल में 4.6 डिग्री तक लुढ़का पारा

प्रदेश में बीती रात सबसे कम तापमान मंदसौर में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा शाजापुर में 3.1 डिग्री, राजगढ़ में 3.8 डिग्री और पचमढ़ी में 4.8 डिग्री रहा। भोपाल में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री तक गिर गया, जो सामान्य से काफी नीचे है। ग्वालियर, इंदौर सहित करीब 30 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम रहा।

कोहरे का कहर, रेल यातायात प्रभावित

सुबह घने कोहरे ने दृश्यता बेहद कम कर दी, जिससे दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें देरी से चलीं। मालवा एक्सप्रेस, शताब्दी और अन्य प्रमुख ट्रेनों की समय-सारिणी बिगड़ गई। यात्रियों को ठंड के साथ लंबे इंतजार की मार झेलनी पड़ी। उत्तरी जिलों जैसे ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड में कोहरा सबसे घना रहा।

 शीतलहर का अलर्ट, सर्द हवाएं तेज

मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर सहित कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। ऊंचाई पर तेज जेट स्ट्रीम के कारण सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंडक बनी हुई है।

 पश्चिमी विक्षोभ से और बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 30 दिसंबर के आसपास पश्चिमी हिमालय में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसका असर मध्यप्रदेश तक पहुंचेगा। जेट स्ट्रीम की तेज रफ्तार ठंड को और गहरा कर रही है, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट संभव है।

लोगों के लिए सलाह

विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें, कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और बुजर्गों-बच्चों का विशेष ध्यान रखें। ठंड से बचाव के लिए गरम पेय और हीटर का इस्तेमाल करें।

Report By:
Monika