Loading...
अभी-अभी:

कपड़े गंदे होने के डर से पीठ पर लदकर किया नाला पार

image

Sep 16, 2016

पन्ना। युवक की पीठ पर बैठकर नाले पार करते हुए इंजीनियर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई ये तस्वीर जनपद पंचायत पवई में पदस्थ उपयंत्री अरविन्द त्रिपाठी की है। जिसमें उपयंत्री एक युवक की पीठ पर बैठकर नाला पार कर रहें हैं। ये तस्वीर खुद अरविन्द त्रिपाठी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की हैं।

दरअसल, जनपद पंचायत द्वारा पन्ना जिले में पुष्प अनुरोध कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें लोगों को घर-घर जाकर पुष्प भेंट कर शौचालय बनाने की अपील की जा रही है। बताया जा रहा है कि उपयंत्री नाला आसानी से पार कर सकते थे पर कहीं उनके कपड़े न गंदे हो जाएं इसलिए उन्हेंने युवक की पीठ पर बैठकर नाला पार किया। खैर इस मामले उपयंत्री कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।