Feb 11, 2024
RAIPUR: छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा आज रविवार को आयोजित होने जा रही हैं। CGPSC की यह परीक्षा दो सिटींग में आयोजित होगी। पहली सिटींग सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे होगी। दूसरी सिटींग 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा को लेकर सभी जिलों के प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षा केंद्र पर आने वाले विद्यार्थियों को कोई समस्या नहीं हो इसके लिए काफी व्यवस्थाएं रविवार की शाम तक पूरी कर ली जाएगी।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने बुलाई थी बैठक। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ जमा ना हो, इस बात का अधिकारी खास ध्यान रखें। परीक्षा शुरु होने से आधे घंटे पहले सारे विद्यार्थियों को बुला लिया जाए। CGPSC की परीक्षा में इस बार 1 लाख 58 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं।