Nov 4, 2025
बिलासपुर रेल हादसा: मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों की परेशानी बढ़ी
निशांत तिवारी बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल डिवीजन में मंगलवार को कोयला लदी मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। खोंसारा-भनवारटंक स्टेशनों के बीच यह हादसा दोपहर करीब 11:11 बजे हुआ। हावड़ा-कटनी रूट प्रभावित हो गया, कई पैसेंजर ट्रेनें डायवर्ट या रद्द कर दी गईं।
मालगाड़ी पटरी से उतरी
बिलासपुर से कटनी जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के 20 डिब्बे अचानक पटरी से फिसल गए। हादसे से ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल बिलासपुर से टीम भेजी। कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रैक बहाली में दो-तीन दिन लग सकते हैं।
यात्रियों पर असर
हादसे से कई पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुईं। पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग-उधामपुर एक्सप्रेस को डायवर्ट कर दिया गया। रायपुर, तिल्दा और दुर्ग स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया। बुजुर्ग व बीमार यात्रियों को विशेष सहायता दी जा रही है।
कारणों की जांच शुरू
प्रारंभिक जांच में कर्व पर अधिक गति का संदेह है। रेलवे ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। ओवरहेड वायर क्षतिग्रस्त होने से ट्रेन संचालन ठप है। आर्थिक नुकसान करोड़ों में अनुमानित है। राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं।
रूट पर बहाली प्रयास
ट्रैक साफ करने के लिए भारी मशीनरी लगाई गई है। यात्री कनेक्टिंग ट्रेनों से विस्थापित हो रहे हैं। हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों से यात्रियों को जोड़ा जा रहा। रेलवे ने माफी मांगी और जल्द बहाली का आश्वासन दिया।
सुरक्षा पर सवाल
यह हादसा रेल सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। हाल ही में तेलंगाना में भी मालगाड़ी डिरेलमेंट हुआ था। अधिकारियों ने तकनीकी खामियों की पड़ताल तेज की। यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की गई है।







