Nov 4, 2025
क्रांति की क्रांति: विश्व विजेता गौड़ को CM मोहन की वीडियो कॉल पर 1 करोड़ की सौगात!
मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ ने ICC महिला वनडे विश्व कप-2025 में भारत को पहली बार चैंपियन बनाकर इतिहास रच दिया। छतरपुर के छोटे से गांव घुवारा की इस आलराउंडर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर गले लगाते हुए बधाई दी और 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि का ऐलान कर सनसनी मचा दी।
विश्व कप फाइनल में धमाकेदार जीत
मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से धूल चटाई। हरमनप्रीत कौर-स्मृति मंधाना की जोड़ी के साथ क्रांति गौड़ का हरफनमौला प्रदर्शन टीम की जीत का ट्रंपकार्ड साबित हुआ।
CM का जोरदार वादा
वीडियो कॉल में CM ने कहा, “क्रांति, तुमने मध्य प्रदेश का सिर ऊंचा किया! सरकार तुम्हारे साथ है।” 1 करोड़ की राशि से प्रदेश की हर बेटी को मैदान में उतरने का हौसला मिलेगा।
गरीबी से विश्व विजेता तक
आर्थिक तंगी, गांव की मिट्टी के मैदान से निकली क्रांति ने सपनों को हकीकत बनाया। उनकी कहानी लाखों युवतियों के लिए मशाल बन गई है।








