Nov 7, 2025
यौन उत्पीड़न आरोपों के बाद हटाए गए IPS रतनलाल डांगी: छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी से PHQ अटैच, जांच जारी
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सनसनीखेज मामला उफान पर है। 2003 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के बाद उन्हें चंदखुरी पुलिस अकादमी के निदेशक पद से हटा दिया गया है। गृह विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डांगी को पुलिस मुख्यालय (PHQ) अटैच कर दिया, जबकि उनकी जगह IG अजय यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। मामला 2017 से चला आ रहा है, जिसमें डिजिटल साक्ष्य भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं, जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।"
आरोपों का पूरा ब्योरा
पीड़िता, जो योग शिक्षिका हैं, ने 15 अक्टूबर 2025 को PHQ में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 2017 में कोरबा में SP डांगी से सोशल मीडिया पर बात शुरू हुई, जो वीडियो कॉल के जरिए योग सिखाने तक पहुंची। दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, सरगुजा और बिलासपुर में पोस्टिंग के दौरान उत्पीड़न बढ़ा। शिकायत में कहा गया कि डांगी पत्नी की अनुपस्थिति में बंगले पर बुलाते, न आने पर तबादले की धमकी देते। चंदखुरी अकादमी में पोस्टिंग के बाद भी सुबह 5 से रात 10 बजे तक कॉल का दबाव बनाते रहे। महिला ने आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य PHQ को सौंपे हैं। 14 दिनों की प्रारंभिक जांच और इंटरनल रिपोर्ट के आधार पर गृह सचिव हिमशिखर गुप्ता ने आदेश जारी किया।
डांगी का पक्ष: ब्लैकमेल का आरोप
IG डांगी ने दैनिक भास्कर को दिए बयान में आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, "महिला मुझे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की साजिश रच रही है। मैंने पहले ही सीनियर अफसरों को इसकी शिकायत की थी।" डांगी के मुताबिक, महिला ने जहर खाने की धमकी दी और लगातार निगरानी रखने की शर्त रखी। परिजनों ने भी महिला के पुराने व्यवहार पर सवाल उठाए। उनकी बहन और जीजा ने मीडिया को बताया कि वह बचपन से झूठे आरोप लगाकर परिवार तोड़ चुकी हैं, धोखाधड़ी और ब्लैकमेल के पुराने केस हैं। अब इन दस्तावेजों को जांच में शामिल किया जा सकता है।
जांच का स्टेटस और आगे की कार्रवाई
PHQ ने IG आनंद छाबड़ा और DIG मिलना कुर्रे की दो सदस्यीय कमिटी गठित की है। पहले महिला के बयान और साक्ष्य लेंगे, फिर डांगी का। टीम में महिला अधिकारी शामिल हैं। CM ने मरवाही दौरे पर कहा, "निष्पक्ष जांच होगी, न्याय सबको मिलेगा।" नारकोटिक्स विभाग से अजय यादव अब अकादमी निदेशक बनाए गए। मामला तेजी से राजनीतिक रंग ले रहा है, लेकिन पुलिस ने गोपनीयता बरतते हुए रिपोर्ट जल्द आने का संकेत दिया। यह घटना पुलिस महकमे में #MeToo जैसी बहस छेड़ रही है।







